HNN/ धर्मशाला
गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही जहां नींबू के दामों ने लोगों के दांत खट्टे कर दिए तो वहीँ, फलों के दामों में भी उछाल आया है। महंगाई की मार लोगों पर इस कदर पड़ रही है कि नींबू सहित फलों से लोगों ने दूरियां बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों नींबू के भाव सातवें आसमान पर है। राज्य में निंबू 300 से 400 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है। परंतु इसके साथ ही अब फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है।
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं परंतु फलों और नींबू के भाव बढ़ने से लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। केला 80 रुपये दर्जन, सेब 240 रुपये प्रति किलो, किन्नू और संतर 100 रुपये प्रति किलो और पपीता 50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। दामों में बेतहाशा वृद्धि के चलते लोग इसे खरीदने से ही अब गुरेज करने लगे हैं।