नाहन
नाहन, पांवटा, राजगढ़, संगड़ाह व शिलाई में श्रद्धालुओं ने लगाया सेवा भाव का परिचय
सिरमौर जिला में शुक्रवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर जनसेवा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़, संगड़ाह सहित पूरे जिले के सैकड़ों स्थानों पर छबीलें लगाई गईं, जहां राहगीरों को मीठा जल, हलवा और कुछ जगहों पर दाल-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने लगाई छबील
नाहन जिला सत्र न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ताओं द्वारा विशेष छबील का आयोजन किया गया। इसमें मां काली को मीठा जल व हलवा का भोग लगाने के बाद परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में अधिवक्ता राघव ठाकुर, संदीप सिंह, वीरेंद्र पाल शर्मा, मुकुल गर्ग, ईश्वर बिष्ट, सुरेंद्र नागवान, अमित पुंडीर सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
सड़कों पर वाहनों को रोककर कराया जलपान
कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे छबीलें लगाईं और छोटे-बड़े वाहनों को रोककर मीठा जल व प्रसाद वितरित किया। इससे राहगीरों और वाहन चालकों ने गर्मी में राहत महसूस की। वहीं, कुछ स्थानों पर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया।
दुकानदारों ने भी निभाई भागीदारी
नाहन शहर में दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के बाहर छबील लगाकर जलजीरा व फ्रूटी का वितरण किया। शहरभर में निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा, सेवा और भक्ति के साथ मनाया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द और परोपकार की भावना को बल मिला।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





