लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नियमों की अनदेखी और रैश ड्राइविंग पर घर बैठे आएगा चालान का गिफ्ट

Ankita | 5 अप्रैल 2023 at 2:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सड़क सुरक्षा क्लब और ट्रैफिक पुलिस ने बिछाया शहर में तीसरी आंख का जाल

HNN/ नाहन

नाहन शहर में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और रैश ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब शहर में जगह-जगह हिडन कैमरा मुस्तैद हो गए हैं। अब यदि किसी ने भी रैश ड्राइविंग अथवा मोटर व्हीकल नियमों की अनदेखी करी तो मौके पर नहीं बल्कि गिफ्ट के तौर पर घर बैठे ही आपका चालान पहुंच जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर की टीम तथा नाहन की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है। बड़ी बात तो यह है कि नियमों की अवहेलना करने वालों को अब ट्रैफिक पुलिस रोकेगी नहीं बल्कि जगह-जगह छुपे हुए हिडन कैमरे उन पर ऐसी लगाम लगाएंगे कि फिर से रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने की जरूरत नहीं करेंगे।

वहीं सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हुए पैदल चलने वालों को भी उचित जगह दें और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हमारी ट्रैफिक पुलिस मित्र पुलिस की भूमिका निभाती है। इसीलिए सड़क पर सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।

वहीं उन्होंने बाजार में दोपहिया वाहन चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि जो समय निश्चित किया गया है उसी समय बाजार से गाड़ी निकाले। उन्होंने कहा कि यदि आपात स्थिति है तो ट्रैफिक पुलिस को जानकारी देकर अपने वाहन को पैदल बाजार में घर तक लेकर जाएं।

विशाल तोमर ने कहा कि सड़क और वाहन सुरक्षित तौर से घर तक जाने का एक जरिया है और यदि इन दोनों पर लापरवाही बरती जाती है तो यह घर की जगह परलोक जाने का जरिया भी बन जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसीलिए इसके महत्व को भी समझें खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने का मौका दें।

उन्होंने कहा कि यशवंत विहार डिग्री कॉलेज के आसपास भी दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में कॉलेज के दौरान ट्रैफिक पुलिस से भी निवेदन कर व्यवस्था बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]