लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन शिमला रोड सराय के नाले के पास मिला शव

Ankita | 17 फ़रवरी 2023 at 11:10 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मौके पर पहुंची पुलिस ने करी मृतक की शिनाख्त निकला इस मोहल्ले का

HNN/ नाहन

नाहन शिमला एनएच पर आईटीआई से कुछ दूरी पर स्थित नाले से एक शव बरामद किया गया है। नाले में शव को देख कर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। स्थानीय लोगों के द्वारा इस बाबत नाहन पुलिस थाना को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को नाले से निकाला गया। शव की शिनाख्त के बाद पता चला कि मृतक व्यक्ति गोविंदगढ़ मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय जसवंत सिंह है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गोविंदगढ़ निवासियों से पता चला कि मृतक जसवंत सिंह ना केवल मानसिक रूप से बल्कि बोल पाने में भी अक्षम था। बावजूद इसके वह पूरे शहर में अक्सर घूमते हुए नजर आता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जसवंत सिंह पुत्र रतन सिंह घड़ी पहनने का बड़ा शौकीन था। यही नहीं जब कोई उससे टाइम पूछता था तो वह बड़ा खुश होकर समय भी इशारों में बताता था। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी ली गई।

बताया गया है कि आईटीआई के समीप कुछ लोगों के द्वारा उसे बीती रात करीब 8:30 बजे शिमला रोड की ओर जाते हुए देखा गया था। संभावना जताई जा रही है कि मोड़ के समीप अंधेरा होने के कारण जसवंत सिंह मोड ना मुड़ते हुए सीधे ढांक में गिर गया। संभवत नीचे नाले के पानी में गिरने के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है। मृतक जसवंत सिंह की शादी नहीं हुई थी। उसकी गुजर-बसर का जिम्मा उसके भाइयों पर था।

जसवंत सिंह के अचानक इस तरह चले जाने से मोहल्ला गोविंदगढ़ की रौनक छिन गई है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले के लोग उसके साथ हंसी मजाक कर लिया करते थे जिससे वह भी खुश रहता था और मोहल्ले वाले भी उसको छेड़कर चुस्कियां लिया करते थे। मगर अब उसके इस तरह से चले जाने पर पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]