विधायक अजय सोलंकी बोले- जल्द शुरू किया जाएगा निर्माण कार्य
HNN/ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के बड़ों-कठाना और आदि-बद्री जल्द ही सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे। जामली से बड़ों-कठाना तथा भेड़ों से आदी-बद्री सड़क निर्माण को लेकर फॉरेस्ट की क्लीयरेंस मिल गई है। लोक निर्माण विभाग जल्द ही इन दोनों प्रमुख सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू करने को लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरा करने में जुट गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक अजय सोलंकी के प्रयासों के बाद इन दोनों प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र को सड़क की सुविधा मिल जाएगी। विधायक अजय सोलंकी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सड़क के निर्माण में किसी भी तरह के बजट की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से सड़क की मांग थी जिसको लेकर उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ती थी।
विधायक के द्वारा लोक निर्माण विभाग को भी जल्द से जल्द तमाम औपचारिकताएं पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि जामली बड़ों-कठाना सड़क की कुल लंबाई 6.7 किलोमीटर है जबकि भेडों से आदी-बद्री सड़क की लंबाई 6 किलोमीटर है। सड़क दोनों सड़कों को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस के बाद लोगों में खुशी की लहर भी है।
स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क निर्माण में आ रही सबसे बड़ी फॉरेस्ट क्लीयरेंस की अड़चन के दूर होने पर लोगों ने विधायक अजय सोलंकी का आभार भी व्यक्त किया है। बड़ी बात तो यह है कि आदि-बद्री जिला सिरमौर के धार्मिक पर्यटन के नजरिए से अति महत्वपूर्ण योजना भी है। आदि-बद्री वह स्थान है जहां से सरस्वती नदी का उद्गम माना जाता है।
हिमाचल और हरियाणा सरकार की संयुक्त योजना के तहत नदी को पुनर्जीवित कर इस स्थान पर एक बांध का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि बांध निर्माण को लेकर तमाम औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं। बांध का निर्माण हिमाचल प्रदेश के पावर कॉरपोरेशन के द्वारा किया जाना है।
ऐसे में इस प्रमुख योजना क्षेत्र को सड़क के लिए फॉरेस्ट की क्लीयरेंस मिलना बड़ी उपलब्धि भी माना जा रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनेजा के द्वारा खबर की पुष्टि करते हुए बताया गया कि दोनों सड़कों के निर्माण को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस बीते शनिवार को विभाग को मिल गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group