लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए बहुत जल्द बना दिया जाएगा अल्टरनेट रोड- सोलंकी

SAPNA THAKUR | 12 जनवरी 2023 at 2:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

सरकार के बनते ही नाहन के नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी ने विकास कार्यों का बिगुल भी फूंक दिया है। विधायक के द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं में नासूर साबित हो रहे ट्रैफिक जाम समस्या से निजात दिलाने के लिए एक जटिल समस्या का हल निकाल लिया है। एनएच-907ए से मेडिकल कॉलेज तक एक अल्टरनेट रोड बनाए जाने को लेकर योजना को अमलीजामा पहनाया जाना शुरू भी कर दिया गया है।

तो वही लोक निर्माण विभाग के द्वारा नाहन-शिमला एनएच से मेडिकल कॉलेज तक के लिए सड़क की एलाइनमेंट फाइनल कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दलवीर सिंह राणा के द्वारा इस सड़क के लिए दो प्रपोजल तैयार किए गए हैं। जिसमें एक प्रपोजल करीब 1200 मीटर की है जबकि दूसरी प्रपोजल 900 तैयार की गई है। इस वैकल्पिक मार्ग की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसकी चौड़ाई 8 मीटर से 10 मीटर तक रखी जानी तय की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस वैकल्पिक मार्ग को बनाए जाने में वेटरनरी एग्रीकल्चर तथा रेवेन्यू विभाग की जमीन का कुछ हिस्सा बीच में आ रहा है। विधायक अजय सोलंकी के द्वारा आश्वस्त करते हुए कहा गया कि इस वैकल्पिक मार्ग के लिए उपायुक्त के माध्यम से विभागों से अनापत्ति पत्र लिया जाएगा। विधायक सोलंकी ने यह भी कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए एक सेफ पैसेज का होना उनकी पुरानी समस्या थी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कई बार पूर्व सरकार और प्रशासन को भी अवगत कराया गया मगर कोई समाधान नहीं निकल पाया था। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक बेहतर व्यवस्था के साथ जन सेवा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान बहुत जल्द कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

वही लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दलबीर सिंह राणा ने बताया कि इस वैकल्पिक मार्ग के लिए एलाइनमेंट फाइनल हो गई है। मेडिकल प्रबंधन से जमीन का रेवेन्यू रिकॉर्ड मांगा गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ श्याम कौशिक ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग के समाधान हेतु विधायक अजय सोलंकी ने पूरी तरह से आश्वस्त किया है कि अन्य विभागों की जमीन संबंधी एनओसी के लिए समाधान भी कर लिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]