5-day-youth-leadership-trai.jpg

नाहन में 5 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

शिविर में 130 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में परिषद भवन में युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में प्रदेश के अलग अलग भागों से करीब 130 प्रतिभागीयों ने भाग लिया।

इस बाबत मीडिया से बात करते हुए रमा शर्मा समन्वयक युवा सेवाएं एवम खेल विभाग ने कहा कि 13 से 17 मार्च तक चले इस शिविर के दौरान युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रदेश के अलग भागों से लगभग 130 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। शर्मा ने बताया की इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए होता है।

उन्होंने बताया कि युवा इस शिविर के दौरान जो भी जानकारी प्राप्त करेंगे उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अन्य युवाओं के साथ साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज समापन के अवसर पर निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।


Posted

in

,

by

Tags: