HNN/ नाहन
सिरमौर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से एक से चार सितंबर तक नाहन में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश की 11 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगता का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम करेंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव रमेश ठाकुर और सिरमौर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नितीश शर्मा ने नाहन में पत्रकार वार्ता में दी।
नितीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 जिलों के अंडर-19 और वरिष्ठ वर्ग के 120 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में एकल, डबल और मिक्स डबल स्पर्धाएं होंगी। विजेता खिलाड़ी 8 से 12 सितंबर तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन की बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का समापन विधायक डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों व उनके साथ आए कोच व अन्य स्टाफ के खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी। वहीं हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजकों को शटल बॉक्स मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष संजय कालिया, सिरमौर जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर और नीरत कांत रमौल और संयुक्त सचिव पीयूष ठाकुर मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





