नवभारत युवा मंच के बच्चों के साथ शामिल हुए सैकड़ो राम भगत
HNN/ नाहन
एक और जहां पूरा देश राम भक्ती के रस में डूबा हुआ है तो वहीं रविवार को नाहन शहर भी पूरी तरह राम नाम में रम गया। शहर के जागरूक बच्चों के संगठन नवभारत युवा मंच के द्वारा राम जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा रविवार की सुबह 11:00 बजे काली स्थान मंदिर से शुरू होकर नया बाजार, चौगान, दिल्ली गेट तथा बाजार से होते हुए कच्चा टैंक रघुनाथ मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ शहर के प्रमुख शक्तिपीठ मां काली स्थान मंदिर के महंत राजगुरु किशोरी नाथ के द्वारा राम घोष के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि नवभारत युवा मंच के अध्यक्ष भावन शर्मा और उनके साथ जुड़े युवा बच्चे देश प्रेम तथा सनातनी धर्म परंपरा से पूरी तरह ओत प्रोत है। उन्होंने कहा यह बड़ा सौभाग्य का अवसर है की 500 वर्षों के बाद देश के हिंदू समाज की तपस्या सफल हुई है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन खाली स्थान मंदिर में जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा तो वहीं भव्य राम प्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नवभारत युवा मंच के देशभक्ति के जज्बे को जय श्री राम कहते हुए उन्हें साधुवाद भी दिया।

बता दें कि शोभा यात्रा में इन युवा वर्ग के साथ सैकड़ो की तादाद में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। ढोल-बेटासों की ताप पर जय श्री राम, जय श्री राम के उद्घोष के साथ लोगों ने जमकर राम जी का गुणगान किया और नाच गाकर खुशी का जश्न मनाया। इस मौके पर नवभारत युवा मंच के द्वारा रघुनाथ मंदिर में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ो की तादाद में राम भक्तों ने शिरकत करी और राम प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा चौक श्री जगन्नाथ मंदिर में राम कथा का भव्य आयोजन हुआ। इस राम कथा का गुणगान कथा वाचक आचार्य साक्षी चैतन्य के द्वारा किया गया। शहर का हर वर्ग इस राम कथा में शामिल भी हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





