वाल्मीकि जयंती पर सोलंकी का आह्वान: महर्षि जी के बताए मार्ग पर चलें, लाखों की सौगात के साथ संविधान की रक्षा का लिया संकल्प
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में इस वर्ष श्री वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। वाल्मीकि समाज के लिए वर्ष 2025 की यह जयंती इसलिए भी खास रही
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्योंकि स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने उनकी दशकों पुरानी मांग पूरी करते हुए शहर के प्रवेश द्वार पर 4 लाख रुपये की लागत से बनाए गए श्री बाल्मीकि चौक का गाजे-बाजे के साथ लोकार्पण किया।
इससे पहले बाल्मीकि नगर पहुंचने पर विधायक सोलंकी का वाल्मीकि सभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने श्री बाल्मीकि मंदिर में आयोजित यज्ञ पूजन में हिस्सा लेते हुए पूर्ण आहुति दी और ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष विजय चौरिया, पार्षद योगेश गुप्ता उर्फ सुक्खू भाई, पार्षद राकेश गर्ग उर्फ पपली, कांग्रेस नेता नरेंद्र तोमर, सुमित आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विधायक सोलंकी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलें और संविधान की रक्षा करें।

चौक के लोकार्पण और जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा, “आज इस ऐतिहासिक दिन पर मुझे खुशी है कि हम सब मिलकर उस माँग को पूरा कर पाए हैं, जो वर्षों से लंबित थी।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने हमें समानता, ज्ञान और नैतिकता का मार्ग दिखाया है। सोलंकी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम महर्षि जी के बताए हुए सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलकर एक समरस समाज के निर्माण में योगदान दें।

विधायक सोलंकी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्मरण करते हुए केंद्र की मौजूदा सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने आगे कहा, “डॉ. अंबेडकर ने जो संविधान हमें दिया, वह देश के हर गरीब और वंचित को सम्मान और अधिकार देता है।
मगर आज कांग्रेस का जो ‘संविधान को खतरा’ अभियान चल रहा है, वह बताता है कि कुछ शक्तियाँ आज उस संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर संविधान की रक्षा करें, क्योंकि संविधान की रक्षा ही वाल्मीकि जी और अंबेडकर जी के सपनों की रक्षा है।

इस दौरान वाल्मीकि सभा की ओर से विधायक अजय सोलंकी का मंदिर के लिए ₹10 लाख, धर्मशाला के लिए ₹2.5 लाख और गलियों के रखरखाव के लिए ₹4.5 लाख रुपए स्वीकृत करने को लेकर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
वाल्मीकि चौक के उद्घाटन समारोह और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मंच संचालन रमन कल्याण ने किया,

जबकि राकेश चौहान, यशपाल नारनौल, हरीश कल्याण, श्यामलाल सोडा, ईश्वर, रानी, सरोज भारती, रिंकू, दीपाली, सुनीता, कान्हा, मोनू और सोनू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





