लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में लगी दो दिवसीय घरेलू ऑर्गेनिक उत्पादों की प्रदर्शनी

Ankita | 3 मार्च 2023 at 3:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फूलों से बने होली के रंग, पंचगव्य धूप और मां बाला सुंदरी फार्मर प्रोड्यूस के प्रोडक्ट बने आकर्षण का केंद्र

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक के समीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन के द्वारा घरेलू ऑर्गेनिक उत्पादकों की प्रदर्शनी लगाई गई। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का शुभारंभ सोसाइटी की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना वर्मन के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में नाहन जमटा, कालाअंब, मोगिनंद, सेनवाला आदि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के समय सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए घरेलू ऑर्गेनिक उत्पाद रखे गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बड़ी बात तो यह है कि इस प्रदर्शनी में देश व प्रदेश में बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रहे बुरांश, पुदीना, आंवला, प्लाश आदि के जूस भी प्रदर्शित किए गए। यह सभी जूस सिरमौर की शिखर फूड के द्वारा बनाए गए हैं। जिसकी मार्केटिंग मां बाला सुंदरी फॉर्मर प्रोड्यूस कंपनी के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की जा रही है। यह पहला अवसर है कि किसी कंपनी के द्वारा स्थानीय स्तर पर ग्रामीण महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को बाजार में उपलब्ध कराया गया है।

सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना वर्मन ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं लाचार नहीं बल्कि आत्मनिर्भर हो रही है। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार की दिशा तथा घरेलू ऑर्गेनिक उत्पादों को बेहतर बाजार मिले इसको लेकर सोसायटी फॉर वूमेन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि लगाई गई इस प्रदर्शनी में पंचगव्य धूप जिसमें लोंग, देसी, कपूर, गूगल तथा हवन सामग्री मिलाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस धूप को घर में जलाने से ना केवल मच्छरों से छुटकारा मिलता है बल्कि पूरा घर कीटाणु मुक्त होता है। आयोजित प्रदर्शनी में होली के लिए बनाए गए ऑर्गेनिक कलर भी सजाए गए। बता दें कि यह सभी रंग फूलों और पत्तियों के द्वारा तैयार किए गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इन सब के मूल्य भी बहुत कम रखे गए हैं। इसके अलावा महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए आयुर्वेदिक गुणवत्ता से भरपूर चूरन, आचार चटनियां तथा ऑर्गेनिक खाद भी प्रदर्शित की गई।

साधना वर्मन ने सरकार से मांग करते हुए भी कहा कि स्वावलंबन की ओर प्रयासरत इन महिलाओं के लिए हर जिला में बिक्री केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि हर जिला मुख्यालय में महिलाओं के उत्पादों को बेचने के लिए आउटलेट बनाए जाएंगे तो यह न केवल पर्यटन के नजरिए से बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण प्रयास होगा।

साधना ने यह भी बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास तभी सफल हो सकेंगे जब इनका उत्साह वर्धन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि इन महिलाओं के लोकल प्रोड्यूस को बाजार उपलब्ध कराया जाता है तो इससे ना केवल ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जमीनों की उपजाऊ और उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाएगी।

इस मौके पर सोसाइटी की उपाध्यक्ष रेखा कार्यकारी सदस्यों में शामिल कमला देवी, दीपा, परमजीत, बंदना, अनीता, नीता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]