लोगों ने फूलों की वर्षा कर बप्पा का किया स्वागत
HNN / नाहन
श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर आज जिला सिरमौर के नाहन शहर में प्रथम पूज्य भगवान गणपति बप्पा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। हालांकि गणेश चतुर्थी 31 अगस्त यानि कल है। लेकिन कई शहरों में एक दिन पहले ही गणपति बप्पा की शोभा यात्रा निकलनी शुरू हो गई है। शोभायात्रा शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला से आरंभ की गई। इसके बाद शोभायात्रा वाल्मीकि मोहल्ला, कच्चा टैंक, छोटाचौक, बड़ा चौक, गुनूघाट, मालरोड़, चौगान होते हुए हिंदू आश्रम में लाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यात्रा जिन-जिन मार्गो से होकर गुजरी वहां शहरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में डीजे पर बज रहे भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं रंग-बिरंगे फूलों से सजा गणपति का डोला आकर्षण का केंद्र बना रहा। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि 31 अगस्त को भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना का पूजन किया जाएगा, जबकि 1 सितंबर को भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा है।
इस मौके पर नवयुवक मंडल के सदस्यों में अशोक कुमार अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अमिल अग्रवाल, अजय बंसल, अनिल शर्मा, दिनेश कश्यप, संजीव कश्यप, दिनेश शर्मा, संजय शर्मा, संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, बुद्धि वल्लभ, धर्मवीर वर्मा, मनीष वर्मा आदि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





