लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में चाइनीस मांझे से पतंग उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई-एसडीम 

Shailesh Saini | 30 जुलाई 2025 at 4:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रक्षाबंधन से पहले उप-मंडलाधिकारी ने जारी की अधिसूचना, पर्यावरण और जन सुरक्षा को खतरा बताकर दी चेतावनी

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार पर होने वाली पतंगबाजी को देखते हुए नाहन उप-मंडल में इस बार चाइनीस मांझे और डोर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) राजीव संख्यान ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए सभी नागरिकों व दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे पतंगबाजी के दौरान चीनी मांझे का प्रयोग बिल्कुल न करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह धागा अत्यंत खतरनाक है, जो न केवल पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है बल्कि मानव जीवन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। चाइनीस मांझा प्लास्टिक व कांच के महीन कणों से बना होता है, जिससे बिजली की तारों में उलझने पर शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है।

जानकारी में बताया गया है कि यह मांझा राहगीरों, खासकर दोपहिया वाहन चालकों को गहरे घाव और दुर्घटना का शिकार बना सकता है। गौर हो कि हर वर्ष इस जानलेवा धागे के कारण अनेक पक्षी घायल या मृत हो जाते हैं। पिछले साल भी इस चीनी मांझे से कई पक्षियों के मरने और कई लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं सामने आई थीं।

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के आदेशों का पालन करते हुए, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 3 फरवरी, 2017 की अधिसूचना संख्या एस.टी.ई.-ई0 (3) 18/2016 के तहत उक्त चीनी मांझे (नायलॉन धागा या चीनी डोरी/धागा) और कांच व अन्य हानिकारक पदार्थों से लेपित सिंथेटिक धागे/सूती धागे की खरीद, संचय, बिक्री और प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है।

उप-मंडलाधिकारी संख्यान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नाहन उप-मंडल की समस्त जनता व दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति चीनी मांझे को संचय करते, बेचते या प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने सभी से पर्यावरण अनुकूल सूती या देशी मांझे का ही प्रयोग करने की अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]