लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में गुरु रविदास जयंती पर सोलंकी ने किया झंडारोहण

Shailesh Saini | 12 फ़रवरी 2025 at 10:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक ने कहा संत शिरोमणि एक महान संत कवि और समाज सुधारक थे, हमें उनसे प्रेरणा लेना जरूरी

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि गुरु रविदास एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और भक्तिकाल के प्रमुख संतों में से एक हैं। रविदास जी ने जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और भक्ति मार्ग को प्रचारित किया।

इनके दोहे और शिक्षाएं आज भी लोगों को सत्य और प्रेम का मार्ग दिखाते हैं। विधायक बुधवार को संत शिरोमणि सद्गुरु श्री गुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाशोत्सव पर नाहन में आयोजित समारोह में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक ने प्रदेशवासियों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी को गुरु रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिस तरह ने उन्होंने समाज के उत्थान के लिए काम किया और समाज को एक नई दिशा और संदेश दिया, सभी को उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है।

उन्होंने आहवान किया कि समाज को इक्ट्ठा करके एकता के साथ पूरे समाज का निर्माण करें और यही संदेश गुरु महाराज जी ने भी दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास को संतों में शिरोमणि का दर्जा दिया गया है। ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे, जिनकी शिक्षाएं व संदेश युगों-युगों तक मनुष्य का मार्गदर्शन करेंगे। इससे पूर्व विधायक ने झंडारोहण कर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर संत श्री गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]