गुन्नू घाट पुलिस चौकी में दर्ज किया मामला, पुलिस ने बिछाया जाल
HNN News नाहन
नाहन की एक महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को फोन किया और बताया कि उसके पति की सैलरी उसके खाते में डाली जा रही है, लेकिन गलती से ज्यादा राशि डाल दी गई है। उसने महिला से गूगल पे के जरिए पैसे वापस करने को कहा और इस तरह महिला के खाते से 38,000 रुपये निकाल लिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी, गुन्नुघाट पुलिस चौकी, नाहन में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे 7869946615 नंबर से फोन किया और अपना गूगल पे नंबर 9109159671 दिया। उसने महिला के खाते से 38,000 रुपये निकाल लिए और अब पुलिस से मांग की है कि उसके पैसे वापस दिलाए जाएं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अज्ञात फोन कॉल्स से सावधान रहें और अपने खातों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
अब सवाल यह उठता है कि जिस प्रकार यह पूरा डाटा धोखाधड़ी करने वाले ठग के हाथ लगा है उसमें कहीं ना कहीं एक बड़े संगठित रैकेट की प्रदेश में सक्रियता से इनकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी तो यह भी मिली है कि पीड़ित व्यक्ति को कुछ दिन पहले एक फोन कॉल भी आई थी जिसमें उसे उसकी नौकरी और परिवार के बारे में भी जानकारी ली गई थी। अब देखना यह होगा कि सिरमौर पुलिस जहां नशे पर लगातार अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है वहीं ऑनलाइन ठगी करने वालों और इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों को कब सलाखों के पीछे डालती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





