लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन महाविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय साहित्यिक संगम का आयोजन

Shailesh Saini | 19 फ़रवरी 2025 at 5:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कविता पाठ प्रतियोगिता में नाहन के प्रिंस ने प्रथम और अनुष्का ने हासिल किया दूसरा स्थान

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

डॉ वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की साहित्यिक सोसाइटी और भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 फरवरी 2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज की अध्यक्षता में “जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयी साहित्यिक संगम 2025” आयोजित किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, हिंदी, अंग्रेजी व काव्य प्रस्तुति व संस्कृत भाषा में श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

उप प्राचार्या डॉ उत्तमा पांडे ने मंच से सभी का स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए समिति की समन्वयक प्रो रीना चौहान ने साहित्यिक समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

निर्णायक मंडल में प्रो सरिता बंसल, प्रो० कमल डोगरा, प्रो लक्षिता, प्रो राजन कौशल, डॉ के०आर० तोमर, प्रो सौरभ ठाकुर ने अपनी अहम भूमिका निभाई।समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

साहित्यिक सोसाइटी के विद्यार्थी इशिका ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में जिले के छह महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा की गई। भाषण प्रतियोगिता में नाहन कॉलेज के शिवम, सराहन कॉलेज की हिमानी और संस्कृत कॉलेज नाहन की स्मृति ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी भाषा में कविता पाठ प्रतियोगिता में नाहन कॉलेज की इशिका, पझौता कॉलेज की रजनी और नाहन कॉलेज की साही ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।हिंदी भाषा में कविता पाठ में नाहन कॉलेज के प्रिंस और अनुष्का ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पांवटा कॉलेज की काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत भाषा में श्लोक उच्चारण में संस्कृत कॉलेज नाहन की छात्राएं राधिका और भगवती ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया और शिवम तीसरे स्थान पर रहे।इस अवसर पर विभिन्न कॉलेज से आए प्राध्यापकों ने भी कविता पाठ कर महाविद्यालय की साहित्यिक समिति का मनोबल बढ़ाया।

अपने संबोधन में डॉ विभव शुक्ला ने महाविद्यालय के इस अनूठे प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि ऊंची उड़ान के लिए पंखों की जरूरत होती है हौसले मजबूत हो तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता हैl

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]