लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन बाजार में कोविड नियम ताक पर, चेहरे से मास्क गायब, बढ़ा संक्रमण का खतरा

SAPNA THAKUR | Aug 2, 2022 at 4:39 pm

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश के हर जिले में संक्रमण लगातार कहर ढा रहा है। ऐसे में राज्य में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हिमाचल में सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक व पर्यटन स्थलों व खुले और भीतर होने वाले कार्यक्रमों में भी मास्क पहनना अनिवार्य है। बावजूद इसके, लोग अभी भी मास्क पहनने से गुरेज कर रहे हैं। जिला सिरमौर की बात करें तो यहां भी संक्रमण के मामले लगातार रफ्तार पकड़ रहे हैं।

जिला में रोजाना लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बावजूद इसके लोग अभी भी मास्क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। लोग बाहर निकलते समय न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही दो गज की दूरी रख रहे हैं। लोग कोरोना नियमों के प्रति कितने सजक है यह नाहन के बाजार की हालत देखकर कहा जा सकता है। इन दिनों रक्षा बंधन पर्व के चलते बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं वो भी बस औपचारिकता के लिए। नाहन बाजार में जब हमने देखा तो लोग पूरी तरह बेपरवाह नजर आए।

जैसे उन्हें विश्वास हो कि उन्हें संक्रमण हो ही नहीं सकता है। इतना ही नहीं लोग एचआरटीसी सहित निजी बसों में बिना मास्क के ही सफर कर रहे हैं। चालक और परिचालक तक मास्क लगाने से गुरेज कर रहे हैं। जिला मुख्यालय नाहन की बात करें तो यहां भी लोग कोविड-19 के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं। शहर भर में लोग बिना मास्क के ही देखे जा रहे हैं। दिल्ली गेट से लेकर बस स्टैंड और गुन्नू घाट से लेकर नए बाजार तक हिमाचल नाउ न्यूज़ की टीम ने जब निरीक्षण किया तो इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहने नजर आए।

बड़ी बात यह है कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों को मास्क पहनने के लिए नहीं कहा जा रहा है। जिला सिरमौर में रोजाना संक्रमण के मामलों में उछाल आ रहा है और एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे है। तो वहीँ, दूसरी तरफ प्रशासन भी आंखें मूंदे बैठा है। एक तरफ कोरोना का संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है और दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण कब पीक पर चला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841