लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन पीजी कॉलेज नाहन सेABVP अध्यक्ष और सचिव निलंबित

Shailesh Saini | 10 अक्तूबर 2023 at 12:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कॉलेज के प्रिंसिपल का आरोप हाई कोर्ट का लेटर लगाकर डीसी और एसपी से कानून व्यवस्था बनाने की करी गई थी मांग, मगर नहीं भेजी फोर्स

HNN News नाहन

डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चीफ गेस्ट सांसद सुरेश कश्यप व जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता की उपस्थिति में आरोहण कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाना भारी पड़ गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कॉलेज प्रबंधन के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश के आदेशों की अवहेलना किए जाने के आरोपी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन के अध्यक्ष और सचिव दोनों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।

यह निष्कासन आदेश बीते कल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेम भारद्वाज के द्वारा जारी किए गए हैं। यही नहीं प्रेम भारद्वाज के द्वारा इन दोनों छात्रों के खिलाफ फिर भी दर्ज करवाई गई है। प्रिंसिपल प्रेम भारद्वाज का आरोप है कि बीते 29 सितंबर को सख्ती से मना किए जाने के बावजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भाजपा के कद्दावर नेताओं को बुलाकर फ्रेशर पार्टी के नाम पर राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि जहां 6 तारीख को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज कैंपस में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया तो वहीं एक दिन पहले एनएसयूआई के द्वारा कॉलेज में फ्रेशर पार्टी ना करवा कर नाहन के एसएफडीए हाल में इसका आयोजन करवाया गया था।

मामला जब तूल पड़ा तो जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष विपुल शर्मा ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर भाजपा का प्रवक्ता होने का आरोप भी लगा दिया था। मगर जब मामले की पूरी तरह में जाकर जांच की गई तो पता चला कि कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा 29 सितंबर को ही एबीवीपी के दोनों प्रमुख नेताओं को स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया था की कॉलेज कैंपस में किसी भी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर कोई विवाद खड़ा ना हो इसको लेकर प्रिंसिपल प्रेम भारद्वाज ने जब हमें बताया कि उनके द्वारा पहले ही माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की कॉपी संलग्न कर एक प्रार्थना पत्र डीसी और एसपी सिरमौर को दे दिया गया था। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश हैं कि यदि कोई इस तरह की राजनीतिक गतिविधि कॉलेज कैंपस में कोई करने का प्रयास करता है तो उसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी।

प्रेम भारद्वाज ने बताया कि बाकायदा पत्थर दिए जाने के और 6 तारीख को सुबह ईमेल के जरिए शो नाहन सदर को तमाम जानकारी दिए जाने के बाद ना ही प्रशासन की ओर से और ना ही पुलिस की ओर से इस राजनीतिक गतिविधि को रोकने का प्रयास किया गया।

प्रिंसिपल प्रेम भारद्वाज का कहना है कि जिस दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसे दिन पूरा का पूरा स्टाफ डरा और सहमा बैठा रहा। प्रिंसिपल का कहना है कि बावजूद इन सबके उनके द्वारा नियमों की अवहेलना को लेकर कॉलेज के दो छात्रों के खिलाफ जो की एबीवीपी के पदाधिकारी हैं उनके खिलाफ एफआईआर लाज कराई गई।

प्रिंसिपल प्रेम भारद्वाज ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा लिए गए फैसलों के बाद दो छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। वहीं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने डीसी और एसपी दोनों के द्वारा प्रिंसिपल के अनुसार सुरक्षा मांगें जाने के बावजूद कार्रवाई न करने को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]