HNN / नाहन
जिला सिरमौर के नेशनल हाईवे 7 पर कोलर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल डाला। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों युवक नाहन गोविंदगढ़ मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोलर के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल युवक को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले आए।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।