लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ, बताया हेलमेट क्यों है जरूरी

Ankita | 19 सितंबर 2023 at 1:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर रोड सेफ्टी कमेटी के तहत बांटी गई जागरूकता प्रचार सामग्री

HNN/ नाहन

सड़क पर सुरक्षा और जान-माल दोनों की सुरक्षा को लेकर जिला सिरमौर रोड सेफ्टी कमेटी ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नाहन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को जागरूकता का विशेष अभियान भी चलाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अभियान को लीड करते हुए ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल दिनेश और उनकी टीम में शामिल एचएचसी विक्रम देव, कांस्टेबल राजेश, होमगार्ड आरक्षी, अरुणा बाला आदि के द्वारा ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जागरूकता सामग्री भी बांटी गई।

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चौगान मैदान के साथ मुख्य रोड पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया गया। हेड कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि दो पहिया वाहन चलने वाले चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को बेहतर क्वालिटी में आई एसआईमार्क का हेलमेट ही पहनना चाहिए।

उन्होंने वाहन चालकों को अवेयर करते हुए बताया कि हेलमेट को ठीक तरह से सर पर लगाकर उसकी क्लिपिंग करना भी जरूरी है। उनका कहना है कि कई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट को सर पर न लगाकर बल्कि बाजू में डालकर चलते हैं।

उन्होंने बताया इससे न केवल ट्रैफिक नियमों की अवहेलना होती है बल्कि दुर्घटना आदि होने पर सर के साथ-साथ बाजू को भी नुकसान होने का काफी अंदेशा बढ़ जाता है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जिला सिरमौर पुलिस कप्तान सड़क पर दुर्घटनाओं में 0 प्रतिशत कमी लाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि उनका भी यह पूरा-पूरा प्रयास रहता है कि सड़क पर कम से कम दुर्घटना हो और जान माल का नुकसान भी ना हो पाए। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जब हर वाहन चालक सुरक्षा नियमों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत अपनाएगा तो निश्चित ही न केवल वह सड़क पर सुरक्षित होगा बल्कि सड़क पर पैदल चलने वालों को भी सुरक्षा मिल पाएगी।

मंगलवार को आयोजित इस जागरूकता अभियान में नाहन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा करीब 70 से अधिक दो पहिया वाहन चालकों को जागरूकता प्रचार सामग्री के साथ-साथ सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]