राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में आईक्यूएसी सेल और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सप्त दिवसीय आर्थिक साक्षरता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय मामलों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही निवेश पैटर्न व वित्तीय निर्णयों की समझ देना था।
नाहन।
निवेश, शेयर बाजार और नकदी प्रवाह पर फोकस
की-नोट स्पीकर सुश्री मुस्कान चौहान ने विद्यार्थियों को बेसिक फाइनेंस, नकदी प्रवाह नियंत्रण, जोखिम प्रबंधन, निवेश के प्रकार, शेयर बाजार और अच्छे-बुरे ऋण की पहचान जैसे विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता भविष्य की आर्थिक स्थिरता और करियर उन्नति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के करियर और जीवन कौशल विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं। उन्होंने आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। आईक्यूएसी संयोजिका प्रो. रीना चौहान और एनएसएस इकाई ने कार्यशाला के सफल संचालन के लिए टीम को धन्यवाद दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





