डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफाई और सौंदर्यीकरण का बड़ा काम संपन्न
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में बुधवार को मेगा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया। इस बड़े अभियान के तहत कॉलेज परिसर और उसके आस-पास के इलाकों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कॉलेज प्रवक्ता डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि इस खास अभियान में एनएसएस, एनसीसी, रेड रिबन क्लब, रोवर्स-रेंजर्स, इको क्लब, केमिकोस के साथ-साथ आम विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सभी टीमों को कॉलेज के अलग-अलग हिस्सों में सफाई की खास जिम्मेदारी दी गई थी।इस पूरे अभियान का संचालन कैंपस सौंदर्यीकरण समिति के संयोजक डॉ. धनवंतरी कंडासी की देखरेख में हुआ।
एनसीसी प्रभारी डॉ. पंकज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक, सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ट्विंकल राठी, रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी प्रो. सुदेश, इको क्लब प्रभारी डॉ. जाहिद अली, केमिकोस प्रभारी डॉ. सलोनी सूद और रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. विनीत के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अपने-अपने तय इलाकों में सफाई अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया।
साथ ही, उन्होंने स्वच्छता का अहम संदेश भी दिया।इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वैभव कुमार शुक्ला ने सभी टीमों और हिस्सा लेने वालों की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान न सिर्फ परिसर को साफ और सुंदर बनाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जगाते हैं।
अभियान खत्म होने पर, सभी प्रतिभागियों को एक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा परिसर बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहने के लिए प्रेरित किया गया। सबने मिलकर यह संकल्प भी लिया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को लगातार जारी रखा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group