HNN/ नाहन
सिरमौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा नाहन के हिंदू आश्रम में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला भर से आए टेबल टेनिस खिलाडिय़ों का स्वागत कर उनकी प्रतिभा की पीठ थपथपाई।
पुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाडिय़ों को स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सिरमौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, अश्वनी ठाकुर, सचिव शिवानी अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य संदीप कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर से 30 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिरमौर जिला के पुलिस अधीक्षक रमनकुमार मीणा बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता में उपस्थित हुए, जबकि उद्योगपति अखिल महेश्वरी व माता पदमावती एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों मेंकड़े मुुकाबले आयोजित किए गए।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में अंडर-11लड़कियों की श्रेणी में नविका प्रथम व काव्या दूसरे स्थान पर रही।अंडर-13 लड़कियों के वर्ग में नाव्या प्रथम, हर्षिका द्वितीय, अंडर-15में ईशान्वी विजेता व अक्षरा उप-विजेता रही। लड़कियों के ही अंडर-17 वर्गमें ईशान्वी विजेता व पावनी उप-विजेता रही।
अंडर-19 लड़कियों के वर्ग मेंभी ईशान्वी व पावनी विजेता व उप-विजेता रही। महिला वर्ग में ईशान्वी ने प्रथम स्थान, जबकि पलक ने रनरअप का खिताब जीता। लड़कों के अंडर-11 वर्ग में रूद्राक्ष व अपूर्व ठाकुर विजेता व उप-विजेता रहे। अंडर-13 में आरव गुप्ता व आरव ठाकुर, अंडर-15 व अंडर-17 में आरव गुप्ता व दक्ष ठाकुर विजेता व उप-विजेता रहा।
अंडर-19 लड़कों के वर्ग में वेदांत प्रथम स्थानपर, जबकि अक्षत तोमर दूसरे स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग में विभू विजेतारहे, जबकि दिनेश उप-विजेता रहे। विजेता खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक रमनकुमार मीणा के अलावा अन्य अतिथियों ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




