HNN / नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में फुटबॉल का रोमांच बीते कल से शुरू हो चूका है। इसमें 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के स्कूली छात्र भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही है। बीते कल प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि राजीव बंसल ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन चार मैच खेले गए, जिसमे पहला मैच कार्मेल स्कूल और गवर्नमेंट कैंट स्कूल के बीच खेला गया, इसमें कार्मेल स्कूल ने 2-0 से जीत हासिल की।

वहीं, दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और एसवीएम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें आर्मी स्कूल ने 4-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच बॉयज स्कूल और एवीएन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें बॉयज स्कूल 1-0 से विजयी रहा। वहीं, चौथा अरिहंत स्कूल के नाम रहा। बता दे कि रोज़ाना 4 मैच करवाएं जायेगे और 25 दिसंबर को सेमीफाइनल तथा 26 दिसंबर को फ़ाइनल व तीसरे स्थान के लिये मैच होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं, आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक पहला मैच कार्मेल स्कूल और बायज स्कूल के बीच खेला जा रहा है। आज मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. बीडीएस तोमर, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरियाणा ने शिरकत करी। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. जफर अली ने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन जिला सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा करवाया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली किसी भी टीम से कोई एंट्री फीस नहीं ली नही गई, साथ ही संघ की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को फ्री में रिफ्रेशमेंट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि संघ का इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य नाहन शहर के फ़ुटबॉल को बढ़ावा देना तथा बच्चों में फ़ुटबॉल के प्रति जागरूक व रुचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ज़िला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन को फुटबॉल का हब बनाना चाहता है।
इस मौके पर प्रधान नरेंद्र सिंह थापा, शिवराज शर्मा, नरेंद्र गुरंग, सुशील गोयल, सलीम अहमद, गजेंद्र छैत्री, मनोज पटेल (सचिव) , महिंद्र छैत्री, बलिंदर सिंह, दीपक साहनी, प्रकाश गुरंग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





