बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अत्री ने प्रपोज्ड एडवोकेट एक्ट अमेंडमेंट बिल को बताया असंवैधानिक
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अदालती कार्यों का बहिष्कार करते हुए पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बहिष्कार 6 मार्च तक जारी रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इस विरोध के चलते कोई भी अधिवक्ता अदालत में पेश नहीं होगा। बता दे कि यह विरोध प्रपोज्ड एडवोकेट एक्ट अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि यह अधिवक्ताओं के काम करने की स्वतंत्रता बाधित करता है जो कि संविधान के खिलाफ भी है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन के अधिवक्ताओं के द्वारा बल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने केंद्र से मांग करते हुए कहा कि इस बिल को जल्द से जल्द वापस लिया जाए अन्यथा अधिवक्ताओं को यह आंदोलन आगे भी लगातार जारी रखना पड़ सकता है।

बता दें कि मंगलवार को विरोध को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा किसी भी तरह का अदालती कार्य नहीं किया गया। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते अदालत में भी सन्नाट पसरा रहा।
इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अत्री के अलावा जिला बार एसोसिएशन नाहन के सचिव नितिन गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता एएस शाह, वीरेंद्र पाल पुरुषोत्तम सैनी अमित अग्रवाल विपिन जैन, चंदन शाह ,ललित , एमके जैन, शिवम कालिया, सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





