अंजुमन इस्लामिया के सदर ने की इस दिन चुनाव करवाने की घोषणा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हरिपूर मोहल्ले में स्थित मस्जिद (हरिपूर मस्जिद) में जल्द ही नए प्रधान और उप प्रधान का चुनाव करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी घोषणा अंजुमन इस्लामिया, नाहन ने नियमों का हवाला देते हुए की है। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया किर्तमान में मस्जिद में इन महत्वपूर्ण पदों पर कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं है, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि हरिपूर मस्जिद अंजुमन इस्लामिया के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय की ओर से प्रधान और उप प्रधान के चुनाव कराने की मांग को ध्यान में रखते हुए, अंजुमन इस्लामिया ने औपचारिक रूप से चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।
अंजुमन इस्लामिया के निजाम ने कहा कि इच्छुक और योग्य व्यक्ति इन पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार को शुक्रवार 17 जुलाई, 2025 से अगले एक महीने के भीतर अपनी अर्जी अंजुमन इस्लामिया नाहन के दफ्तर में जमा करानी होगी।
अंजुमन इस्लामिया के सदर ने कहा कि अर्जी जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2025 निश्चित की गई है। अंजुमन इस्लामिया ने स्पष्ट किया है कि अर्जियां प्राप्त होने के बाद चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसकी जानकारी समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी।
सदर ने कहा कि यह कदम हरिपूर मस्जिद के प्रबंधन में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। अंजुमन इस्लामिया का यह प्रयास स्थानीय मुस्लिम समुदाय को अपनी मस्जिद के नेतृत्व का चुनाव करने का अवसर प्रदान करेगा।
इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा, “हम हरिपूर मस्जिद के प्रबंधन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव की यह घोषणा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि समुदाय के सक्रिय सदस्य इन पदों के लिए आगे आएंगे और मस्जिद के विकास में अपना योगदान देंगे।” आगामी चुनाव को लेकर हरिपूर मोहल्ले के लोगों में उत्साह का माहौल है और वे नए पदाधिकारियों के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





