HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के नन्हे टेबल टेनिस खिलाड़ी नमन भटनागर ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में ना केवल जिला सिरमौर अपितु हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नमन भटनागर ने अंडर 15 वर्ग में राष्ट्रीय उपविजेता का खिताब अर्जित किया। मूल रूप से नाहन के रहने वाले नमन भटनागर ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस के पटल पर अपनी धाक जमाई है। मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रही 83वें कैडेट व सब जूनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप कर अंडर-15 यूथ बॉयज के एकल फाइनल मुकाबले में असम के प्रियनुज ने नमन को हराया।
प्रियनुज ने एक मैच प्वाइंट हासिल कर लिया था, लेकिन नमन ने धैर्य बनाए रखा और मैच में शानदार वापसी कर ली। आखिर में प्रियनुज ने छठे गेम को 12-10 से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में अंतिम स्कोर 8-11, 11-7, 11-14, 8-11, 11-7 व 12-10 का रहा। शुरू के तीन सैट में नमन ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद भी एक सैट को जीता। गौर हो कि इससे पूर्व सेमी फाइनल मुकाबले में नमन ने तमिलनाडू के बालामुरुगन मुथु को 9-11, 11-5, 15-13, 4-11, 11-7 व 15-13 के स्कोर से हराया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





