लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन एमसी ने पागल के हवाले किया यशवंत विहार

Ankita | 30 अप्रैल 2023 at 11:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

खुद को विधायक अजय सोलंकी का चहेता बताकर शिकायत करने वालों को देता है धमकी

HNN/ नाहन

नाहन शहर की यशवंत विहार कॉलोनी को एमसी के द्वारा एक पागल के हवाले कर दिया है। एमसी के द्वारा इस पागल व्यक्ति को सफाई की जिम्मेवारी दी गई है। मगर दुखद बात यह है कि सफाई के साथ-साथ यह व्यक्ति लोगों के समान पर भी हाथ साफ कर जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसे में यदि इसकी शिकायत एमसी से कर देने बात की जाए तो यह खुद को अजय सोलंकी का खास बताकर लोगों को धमकाता भी है। यही नहीं तरह-तरह के कारण बताकर यह पागल सफाई कर्मी लोगों से पैसे भी वसूलता है। हैरानी तो इस बात की है कि म्युनिसिपल कमिटी वाले खुद इसका खौफ खाते हैं।

एमसी वालों का कहना है कि यह विधायक अजय सोलंकी का खास चाहता है और यह उनसे शिकायत भी करता है। एमसी कर्मियों का कहना है यदि इस पर हम कोई कार्यवाही करते हैं तो यह विधायक से फोन करवाता है। बरहाल बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां शहर को साफ स्वच्छ रखने की बात की जाती है।

वहीं इस प्रकार के कर्मचारियों को यदि विधायक भी संरक्षण देने लग जाएंगे तो निश्चित ही विधायक की छवि को भी ऐसे व्यक्ति कभी भी खराब कर सकते हैं। यह कथित सफाई कर्मचारी खुद को स्वर्ण जाति का बताता है मगर कॉलोनी से गुजरने वाले गाय बैल आदि पशुओं को सरिए की मोटी रोड से पीट-पीटकर अधमरा भी कर देता है।

बता दें कि कथित सफाई कर्मचारी के द्वारा करीब चार-पांच महीने पहले एक तंदुरुस्त बैल को जहर देकर और सर पर सरिया मारकर जान से खत्म कर दिया था। कॉलोनी के लोग इस सफाई कर्मचारी से अब तौबा कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि यदि इस सफाई कर्मचारी को यहां से जल्द ना बदला गया तो वह किसी तरह का सफाई टैक्स आदि नहीं जमा कराएंगे जिसके जिम्मेदार खुद एमसी होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]