खुद को विधायक अजय सोलंकी का चहेता बताकर शिकायत करने वालों को देता है धमकी
HNN/ नाहन
नाहन शहर की यशवंत विहार कॉलोनी को एमसी के द्वारा एक पागल के हवाले कर दिया है। एमसी के द्वारा इस पागल व्यक्ति को सफाई की जिम्मेवारी दी गई है। मगर दुखद बात यह है कि सफाई के साथ-साथ यह व्यक्ति लोगों के समान पर भी हाथ साफ कर जाता है।
ऐसे में यदि इसकी शिकायत एमसी से कर देने बात की जाए तो यह खुद को अजय सोलंकी का खास बताकर लोगों को धमकाता भी है। यही नहीं तरह-तरह के कारण बताकर यह पागल सफाई कर्मी लोगों से पैसे भी वसूलता है। हैरानी तो इस बात की है कि म्युनिसिपल कमिटी वाले खुद इसका खौफ खाते हैं।
एमसी वालों का कहना है कि यह विधायक अजय सोलंकी का खास चाहता है और यह उनसे शिकायत भी करता है। एमसी कर्मियों का कहना है यदि इस पर हम कोई कार्यवाही करते हैं तो यह विधायक से फोन करवाता है। बरहाल बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां शहर को साफ स्वच्छ रखने की बात की जाती है।
वहीं इस प्रकार के कर्मचारियों को यदि विधायक भी संरक्षण देने लग जाएंगे तो निश्चित ही विधायक की छवि को भी ऐसे व्यक्ति कभी भी खराब कर सकते हैं। यह कथित सफाई कर्मचारी खुद को स्वर्ण जाति का बताता है मगर कॉलोनी से गुजरने वाले गाय बैल आदि पशुओं को सरिए की मोटी रोड से पीट-पीटकर अधमरा भी कर देता है।
बता दें कि कथित सफाई कर्मचारी के द्वारा करीब चार-पांच महीने पहले एक तंदुरुस्त बैल को जहर देकर और सर पर सरिया मारकर जान से खत्म कर दिया था। कॉलोनी के लोग इस सफाई कर्मचारी से अब तौबा कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि यदि इस सफाई कर्मचारी को यहां से जल्द ना बदला गया तो वह किसी तरह का सफाई टैक्स आदि नहीं जमा कराएंगे जिसके जिम्मेदार खुद एमसी होगी।