लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नारग में 30 और 31 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा माता नगर कोटी मेला

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

विशाल दंगल और सांस्कृतिक संध्याएं रहेंगी मुख्य आकर्षण

नाहन – जिला स्तरीय माता नगर कोटी मेला इस वर्ष 30 और 31 मार्च को नारग में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेला कमेटी की अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने ग्राम पंचायत नारग के सम्मेलन कक्ष में मेले के आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद माता की पालकी और शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा माता के मंदिर से नारग बाजार होते हुए मेला ग्राउंड तक जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

31 मार्च को होगा विशाल दंगल

एस.डी.एम. ने बताया कि 31 मार्च को होने वाला विशाल दंगल मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसमें प्रदेश और अन्य राज्यों के नामी पहलवान भाग लेंगे। इसके अलावा, मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और दो सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, स्थानीय स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

मेला आयोजन के लिए की गई तैयारियां

मेले के दौरान व्यापारियों के लिए दुकानें लगाई जाएंगी, जिनके लिए जल्द ही प्लॉट आबंटन किया जाएगा। एस.डी.एम. ने मेले के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया और सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने का आग्रह किया।

बैठक में शामिल अधिकारी और सदस्य

बैठक में खंड विकास अधिकारी पच्छाद सुनील दत्त, तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, तहसीलदार नारग पूजा शर्मा, बी.एम.ओ. पुनीत शर्मा, मेला कमेटी प्रधान विक्रम ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश रात्रा, मंदिर कमेटी और मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें