लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नारग में दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला हुआ शुरू

Published ByAnkita Date Apr 9, 2024

एसडीएम पच्छाद डॉ. संजीव कुमार धीमान ने किया विधिवत शुभारंभ

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के नारग का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेले का शुभारंभ अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ. संजीव कुमार धीमान ने मां नगरकोटी देवी की विधिवत पूजा अर्चना से किया। पूजा करने के उपरांत मंदिर से मेला ग्राउंड तक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मां नगरकोटी के कारदार, श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।

एसडीएम ने जिला स्तरीय मेले के शुभारंभ के दौरान उपस्थित लोगों को मां नगरकोटी मेले की बधाई देते हुए कहा कि नारग का यह जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला सिरमौर जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।

दशकों से इस मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ होता आ रहा है। जिसमें न केवल नारग व पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं बल्कि सिरमौर के अन्य क्षेत्रों से लोग भी इस मेले में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला देव परंपरा से जुड़ा होने के साथ-साथ आपसी मेलजोल, खेल-कूद व सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है।

एसडीएम ने बताया कि मां नगरकोटी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा करेंगे। वह कल प्रातः 10:15 बजे मां नगरकोटी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके उपरांत पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां नगरकोटी देवी की मंदिर से मेला ग्राउंड तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में शामिल होंगे।

वह खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी करेंगे। उपायुक्त सिरमौर महिलाओं द्वारा रस्साकस्सी, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के अलावा विशाल दंगल का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे मैराथन ‌( नशा मुक्ति के लिए दौड़) प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

मेले के प्रथम दिन नरेश चन्द वर्मा (वर्मा ज्वैलर्स सोलन) ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला कमेटी ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व मां नगरकोटी देवी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।

एसडीएम ने बताया कि अंतिम सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोज शर्मा किन्हीं कारणों से नहीं आ रहे हैं और अमनीत मदान (डब्ल्यूडीपीएल) सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले के दोनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है और आज की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य कलाकार रमेश कटोच, नरेंद्र निटू, कपिल शर्मा और मदन झालटा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

इससे पूर्व एसडीएम ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग व आदर्श स्वयं सहायता समूह नारग के स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर अवलोकन किया।

मेले के दौरान स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मेले में निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841