HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में बालूगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दे पुलिस की टीम ने नशे की खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार निवासी जाटिया देवी शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालूगंज पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही एक गाड़ी (एचपी 63B-3617) को चैकिंग के लिए रुकवाया। गाड़ी में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। जब पुलिस को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी के दौरान गाड़ी से चरस बरामद हुई जो कि 91 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहा लेकर जा रहा था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group