HNN/मंडी
जिला मंडी के करसोग में पुलिस की टीम ने 400 ग्राम चरस सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र महेश्वर दत्त निवासी बनोल (करसोग) तथा सेवा नंद पुत्र धनी राम निवासी जमनू (करसोग) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना करसोग की टीम ने चिंडी के पास नाकाबंदी की हुई थी। जिसके चलते वहां वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक स्विफ्ट कार (एचपी 30ए-1960) को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान कार सवार दोनों युवक पुलिस द्वारा पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्होंने शक के आधार पर कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 400 ग्राम चरस का पैकेट बरामद हुआ। जिसके बाद उन्होंने कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही स्विफ्ट कार को भी कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी मोहन जोशी द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।