लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के धौण स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह किया आयोजित

Anjali | 18 फ़रवरी 2023 at 10:23 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्कूल में अलकनंदा सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धौण में अलकनंदा सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया। जबकि अंजली को सर्वश्रेष्ठ छात्रा चुना गया। स्कूल में को आयोजित हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन व एसएमसी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य रामरतन रमौल ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी गीतों पर नृत्य पेश करके खूब समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल प्रशासन ने विधायक को दो सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इसमें विधायक से तीन कमरों की मरम्मत और परीक्षा हॉल के लिए राशि उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।

विधायक अजय सोलंकी ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। अंत में मुख्य अतिथि अजय सोलंकी ने शिक्षा, खेल व दूसरी गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। इनमें अलकनंदा सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया। जबकि अंजली को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा पंकज, सलोनी, पायल, रोहित, अंशुल, अंजली, अंकिता, कामिनी, यंशिका, इशत, नेहा ठाकुर, काजल, श्रुति, प्रियंका, अजय, कृतिका, रिया ठाकुर, प्रियंका, स्नेहा, निकिता, स्मृति, आस्था ठाकुर, मन्नत, सृष्टि, पुनीत आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]