लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे पर शिकंजा : सिरमौर और सोलन में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ धरे दो 2 युवक

Shailesh Saini | 28 फ़रवरी 2025 at 4:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही करी शुरू

हिमाचल नाऊ न्यूज पांवटा साहिब/बद्दी

हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ताजातरीन मामलों में जिला सिरमौर और सोलन में पुलिस ने दो युवकों को प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा की टीम गत दिन देर शाम जगतपुर पिपलीवाला के समीप गश्त पर तैनात थी। इस बीच पुलिस ने मोटर साइकिल नंबर एचपी 17E-0224 के चालक लियाकत अली (35) गांव जगतपुर, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से 461 प्रतिबंधित कैप्सूल (ANTI SPASMODIC) बरामद किए।

इस पर पुलिस थाना माजरा में आरोपी के विरुद्ध ND&PS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

वहीं, सदर पुलिस थाना सोलन की टीम ने दोहरी दीवार के समीप गश्त एवं मोबाइल नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 190 प्रतिबंधित टेबलेट्स के साथ धर दबोचा। आरोपी युवक की पहचान अंकुश कुमार (31) निवासी गांव गग्गल खास, तहसील धीरा, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी पकड़े गए टेबलेट्स संबंधी कोई भी वैध लाइसेंस/दस्तावेज पेश नहीं कर सका।इस पर पुलिस ने ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने आरोपी को नशीली दवाइयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें