HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जंगलू में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय नरेश कुमार निवासी गांव अनु कला के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम नादौन बड़ा संपर्क मार्ग पर गश्त कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में रेन शेल्टर में बैठा हुआ था। जब पुलिस ने व्यक्ति को देर रात इस तरह रेन शेल्टर में बैठने का कारण पूछा तो व्यक्ति घबरा गया। व्यक्ति को घबराता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके पास से 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर थाना प्रभारी नीरज राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।