लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशा तस्करी के खिलाफ अभियान तेज, किराएदार के कमरे से बरामद हुई चरस की खेप

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 26 सितंबर 2025 at 4:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नशा तस्करी और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पुलिस का शिकंजा लगातार कड़ा होता जा रहा है। इसी अभियान के तहत भुंतर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 610 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कुल्लू।

रिहायशी मकान पर छापा, किराएदार के कमरे से मिली खेप
पुलिस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर के पास एक रिहायशी मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रहे व्यक्ति के कमरे से चरस की खेप बरामद हुई। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी की पहचान और पुलिस की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार (32) पुत्र धर्म चंद, वार्ड नंबर 2, गांव सुईभरा, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]