नशा तस्करी और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पुलिस का शिकंजा लगातार कड़ा होता जा रहा है। इसी अभियान के तहत भुंतर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 610 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कुल्लू।
रिहायशी मकान पर छापा, किराएदार के कमरे से मिली खेप
पुलिस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर के पास एक रिहायशी मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रहे व्यक्ति के कमरे से चरस की खेप बरामद हुई। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी की पहचान और पुलिस की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार (32) पुत्र धर्म चंद, वार्ड नंबर 2, गांव सुईभरा, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





