लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने मॉल रोड और रिज का भ्रमण कर पर्यटकों से किया संवाद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नए साल से पहले शिमला में पर्यटकों की चहल-पहल के बीच मुख्यमंत्री ने मॉल रोड और रिज क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों से संवाद कर उत्सव के माहौल में सहभागिता की।

शिमला

मॉल रोड और रिज पर किया भ्रमण

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला के मॉल रोड और ऐतिहासिक रिज मैदान का भ्रमण किया। ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ शिमला में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों से उन्होंने सीधे संवाद कर उनके अनुभव जाने और उत्सव के माहौल में सहभागिता निभाई।

हिमाचली व्यंजन और हस्तशिल्प स्टॉलों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने रिज पर लगाए गए हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने वाले स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय उत्पादों और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए इन प्रयासों को पर्यटन को बढ़ावा देने वाला बताया।

लोगों और बच्चों के साथ खिंचवाई तस्वीरें

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों और पर्यटकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उत्साहपूर्वक उनके साथ सेल्फी ली, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल और अधिक जीवंत हो गया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]