लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नेत्र जांच शिविर  / सुरक्षा अभियान के तहत 14, 16 और 21 को लगेंगे नेत्र जांच शिविर 

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिला ऊना में सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित करके लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ऊना अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वाहन चालकों के लिए विशेष निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि जांच कर सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरटीओ ने बताया कि नेत्र जांच शिविर 14 जनवरी को आईएसबीटी ऊना, 16 जनवरी को ट्रक यूनियन टाहलीवाल तथा 21 जनवरी को ट्रक यूनियन गगरेट में आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।

उन्होंने वाहन चालकों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि अच्छी दृष्टि सुरक्षित यात्रा की पहली शर्त है और ऐसे प्रयास सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहायक सिद्ध होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]