HNN/शिलाई
नवयुवक मंडल नैनीधार द्वारा आज नेहरू युवा केन्द्र के सहयोजन से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता खंड स्तरीय करवाई गई। जिसमें कबड्डी में15 टीम तथा वॉलीबाल में 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि मदन ठाकुर पूर्व अध्यक्ष नवयुवक मंडल नैनीधार रहे।
कबड्डी में प्रथम विजेता नैनीधार की टीम रही, जबकि द्वितीय विजेता शंखोली की टीम रही। वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शंखोली और द्वितीय विजेता नैनीधार रहा। एथेलेटिक्स में 100 मीटर आयुष ठाकुर प्रथम, 200 मीटर विशाल भारद्वाज प्रथम और 1500 मीटर में मनीष ठाकुर प्रथम रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता में रणवीर राणा प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये तथा ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये तथा ट्रॉफी दी गई। इस दौरान नवयुवक मंडल के चमेल ठाकुर, अनिल ठाकुर, अमित ठाकुर, श्याम सिंह, अशोक ठाकुर, सचिन ठाकुर, रणवीर राणा, रवीन्द्र ठाकुर, निका राम, चत्तर ठाकुर, पंकज ठाकुर उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group