HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें चिकित्स्कों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को अचानक ही सीने में दर्द होने लगी। जिसके बाद उन्हें बिना देरी किए नोएडा के सेक्टर 27 के कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। बता दें बीती रात करीब 9 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली दौरे पर हैं। हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल पद संभालने के बाद शिव प्रताप शुक्ला का यह पहला दिल्ली दौरा है। रविवार को राज्यपाल शुक्ला ने अपनी वाईफ के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की थी।
इसके कुछ देर बाद उन्होंने उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। इस दौरान शुक्ला ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group