लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नर्सिंग छात्रा की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज, पुलिस जांच जारी

PARUL | 11 नवंबर 2024 at 11:47 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के एक निजी नर्सिंग शिक्षण संस्थान की छात्रा की हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर हुई मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।

छात्रा के परिजनों ने संदेह जताया था कि उनकी बेटी की गिरने से मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि बेटी के कमरे में रहने वाली सहयोगी छात्राओं से पूछताछ की जाए, तभी मौत का राज खुलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि परिजनों के आरोपों पर भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]