भाजपा पार्षद के पति की दुकान का किराया माफ करने व अध्यक्ष के कमरे में बैठक करने का लगाया आरोप
HNN/नाहन
शुक्रवार को नाहन नगर परिषद के जनरल हाउस का कांग्रेसी पार्षदों ने बहिष्कार किया। नगर परिषद में जनरल हाउस को लेकर भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों में हुई तीखी नोंकझोंक हुई। कांग्रेसी पार्षदों में शामिल राकेश गर्ग, योगेश गुप्ता, वीरेंद्र पासी ने शुक्रवार को हुए जनरल हाउस को नियमों के खिलाफ बताया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पार्षद राकेश गर्ग ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा पार्षदों ने अपनी महिला पार्षद के पति के किराए को माफ करवाने को लेकर जनरल हाउस का आयोजन मीटिंग हॉल में ना करवाकर नगर परिषद की अध्यक्ष के कमरे में करवाया। उन्होंने कहा कि यह पहले से ही तय किया गया था कि नगर परिषद में आयोजित होने वाले जनरल हाउस की बैठक मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी ना की अध्यक्ष के कमरे में।
यहां बताना जरूरी है कि नाहन नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा है। नगर परिषद की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों भाजपा समर्थित हैं। राकेश गर्ग और उनके सहयोगी पार्षदों का आरोप भी है कि नगर परिषद जानबूझकर नियमों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्किंग के उद्घाटन को लेकर नगर परिषद की अध्यक्ष का फट्टा वहां पर लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि जबकि नवनिर्मित पार्किंग के उद्घाटन को लेकर सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे कि पार्किंग का उद्घाटन स्थानीय विधायक के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बाकायदा डीसी सिरमौर की मार्फत उद्घाटन को लेकर प्रस्ताव सरकार के समक्ष भेजा गया था। राकेश गर्ग का आरोप है कि भाजपा समर्थित महिला पार्षद के पति को निजी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर जनरल हाउस नगर परिषद की अध्यक्ष के कमरे में रखा गया।
उन्होंने बताया कि यह पहले से ही तय था कि आज तक जितने भी जनरल हाउस हुए हैं वह नगर परिषद के मीटिंग हॉल में ही आयोजित हुए हैं। राकेश गर्ग का कहना है कि आपदा के दौरान कई लोगों की दुकानों और मकान को नुकसान पहुंचा है ऐसे में केवल पार्षद के पति कहीं मुद्दा क्यों एजेंडे में शामिल किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्षदों के द्वारा नाहन नगर परिषद को भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना रखा है।
पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा समर्थित पार्षद व अध्यक्ष आम जनता के मुद्दों से ज्यादा निजी मुद्दों पर काम कर रहे हैं। कांग्रेसी पार्षदों चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह नाहन नगर परिषद को किसी भी सूरत में भ्रष्टाचारियों का अड्डा नहीं बनने देंगे। पार्षद राकेश गर्ग का कहना है कि यदि उनकी नियत सही होती तो जनरल हाउस की बैठक नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के कमरे में भी आयोजित की जा सकती थी।
बता दें कि इस बैठक में कल 10 मुद्दे रखे गए थे जिन पर जनरल हाउस में चर्चा की जानी थी। बहिष्कार करने वाले पार्षदों में राकेश गर्ग योगेश गुप्ता तथा वीरेंद्र पासी शामिल रहे। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने कहा कि फिलहाल में बैठक में है बैठक के बाद वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





