लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नगर निगम तथा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मीडिया विभाग को चुस्त दुरुस्त करेगी कांग्रेस

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 1, 2022

HNN/ शिमला

आने वाले नगर निगम तथा विधान सभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अपने मीडिया विभाग को चुस्त दुरुस्त करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान की अध्यक्षता में राजीव भवन शिमला में आयोजित बैठक में इस पर गहन चर्चा की गई और उपस्थित सद्स्यों ने मीडिया विभाग को मजबूत करने मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशैली को बेनकाब करने के लिए अपने सुझाव दिए।

बैठक में मीडिया विभाग अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं तथा मीडिया पेनालिस्टों से कहा कि हम सब को आपसी समन्वय बना कर संगठन की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए और केंद्र व हिमाचल की भजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करना होगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और देश मे अराजकता का माहौल तैयार किया जा रहा है।

ऐसे समय हर कांग्रेस कार्यकर्ता का कर्तव्य बनता है कि देश की एकता व अखण्डता को कायम रखने के लिए कांग्रेस विचारधारा का प्रचार प्रसार किया जाए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841