HNN/कांगड़ा
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नगरोटा बगवां बस स्टैंड पर राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) बनाने के लिए विशेष काउंटर लगाया है। इस कार्ड के माध्यम से लोग बिना इंटरनेट के एचआरटीसी बसों के किराये का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा, यह कार्ड मेट्रो, पेट्रोल पंप, मॉल्स, मोबाइल रिचार्ज और अन्य राज्यों में भी उपयोग किया जा सकता है।
इस कार्ड की शुरुआत से स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी सुविधा होगी। कार्ड की शुरुआत करते हुए, हिमाचल पथ परिवहन निगम के डीडीएम राजिंद्र सिंह पठानिया ने स्थानीय निवासी विजय कुमार को प्रथम कार्ड प्रदान किया। एनसीएमसी कार्ड मात्र 100 रुपये में बनाए जा रहे हैं।
एचआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्ड लोगों को कई सुविधाएं प्रदान करेगा। लोगों को इसके फायदों से अवगत करवाने के लिए सुपरिटेंडेंट अजय कुमार, चीफ इंस्पेक्टर तिलक राज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।