नगरोटा बगवां
पंजाब के तरनतारण निवासी आरोपी लंबे समय से कर रहे थे नशे की सप्लाई
22 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर काबू
नगरोटा बगवां थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 ग्राम चिट्टे के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी प्रिंस पाल सिंह और हरनूर तुली पंजाब के तरनतारण जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करने में संलिप्त थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना के आधार पर पुलिस ने बनाई रणनीति
विश्वसनीय सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद थाना नगरोटा बगवां की पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को मौके पर दबोचते हुए उनके कब्जे से 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की जनता से अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को नशे से मुक्त किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group