HNN/ चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सार्थक प्रबंधन की दिशा में सामूहिक योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों में जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए डीसी राणा ने लोगों से अपने व्यवहार को बदलने का आग्रह भी किया। वे हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में पर्यावरण नियमों की जागरूकता और ज़िला पर्यावरण योजना के क्रियान्वयन को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में आयोजित एक दिवसीय वार्षिक कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके इसके लिए पर्यावरण के अनुकूल नागरिक भावना को अपनाकर लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव भी लाना होगा। उपायुक्त ने विशेषकर विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अवश्य करें।
ध्वनि प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम को लेकर ‘शोर नही’ के नाम से मोबाइल ऐप पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों को मोबाइल ऐप की जानकारी और जागरूकता के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने अपने संबोधन में चंबा की प्रमुख रावी नदी का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन से ज़िला में प्रतिकूल परिणाम देखने को मिल रहे हैं ।