HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में धौलाधार की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से यहां तापमान में गिरावट आई है। करवा चौथ के दिन धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है जिससे वहां ठहरे पर्यटक बेहद रोमांचित हो रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले सीजन का पहला हिमपात 18 अक्टूबर को हुआ था और उसके बाद आज करवा चौथ के दिन बर्फबारी हुई। बता दें कि यहां देर रात से बारिश हो रही है तो वही सुबह धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी होने से समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841