लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धौलाकुआं में बाइक हादसा, 3 युवक गंभीर घायल

Shailesh Saini | 8 फ़रवरी 2025 at 7:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दो युवक नाहन के एक उत्तरकाशी का, दो को पीजीआई चंडीगढ़ किया रेफर

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

चंडीगढ़-देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर शनिवार दोपहर धौलाकुआं में करोंदे वाली घाटी के समीप हुए सड़क हादसे में 3 व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो यवकों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि एक अन्य का नाहन में ही उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन युवक पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।

इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर नीचे गिर गई. इस दौरान मौके से गुजर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल और नाहन से पांवटा साहिब जा रहे डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी घटनास्थल पर रुके और हादसे के कारणों की जानकारी ली।

यहां से तीनों घायलों को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। माजरा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घायलों की पहचान नाहन रामकुंडी निवासी शाहरूख और फरमान के तौर पर हुई है।

जबकि एक अन्य घायल विवेक को उत्तराखंड उत्तरकाशी का बताया जा रहा है, जिसे बाइक पर पांवटा साहिब छोड़ा जा रहा था। इसी बीच उनकी मोटरसाइकिल करौंदा वाली घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हद से में युवकों को, मुंह, बाजू और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। हादसे में घायल शाहरूख और विवेक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नाहन से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि फरमान नाहन में उपचाराधीन है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें