धर्मशाला
रख-रखाव कार्य के चलते सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होगी विद्युत आपूर्ति
विद्युत उपमंडल नं॰ 1 के सहायक अभियंता रमन भरमौरिया ने बताया कि 21 अप्रैल को 33/11 केवी यार्ड और इससे जुड़े धर्मशाला शहर के 11 केवी फीडरों के रख-रखाव कार्य के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र
कोतवाली बाज़ार, आईपीएच कॉम्प्लेक्स, एमसी ऑफिस, यात्री निवास, जोनल हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाज़ार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत कॉलोनी, चिलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, सरकारी कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाजार, फोरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मान फिलिंग), गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चिलगाढ़ी, कालापुल, मैकलोडगंज मुख्य चौराहा, परम पावन दलाई लामा मंदिर, जोगविरा गांव, हेरू गांव, दुलसन, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और आसपास के क्षेत्र इस कटौती से प्रभावित होंगे।
कार्य समाप्ति तक या खराब मौसम के कारण अगले दिन बिजली बंद
सहायक अभियंता ने यह भी कहा कि रख-रखाव कार्य प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक चलेगा। यदि मौसम खराब हुआ तो यह शटडाउन अगले दिन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group