शिमला
सीएम सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल में हाई अलर्ट, कांगड़ा और चंबा सीमा पर पुलिस और आईटीबीपी तैनात
हिमाचल में चौकसी बढ़ाई गई, पर्यटन स्थलों और बॉर्डर इलाकों में क्यूआरटी तैनात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर से लगती सीमाओं और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कांगड़ा, चंबा, शिमला, सोलन, कुल्लू, मनाली, रोहतांग सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बॉर्डर चेकिंग बढ़ाई, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
कांगड़ा के कंडवाल क्षेत्र में आईटीबीपी और पुलिस ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल लिया है। भदरोआ, शेखपुरा और मिलवां क्षेत्रों में भी हर वाहन की सघन जांच की जा रही है। चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर तुन्नूहट्टी और लाहड़ू चैक पोस्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर से सटे चंबा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि कोई भी अनहोनी घटना रोकी जा सके।
दलाई लामा की सुरक्षा और पर्यटकों की निगरानी कड़ी
धर्मशाला-मैक्लोडगंज क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए करीब 150 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। दलाई लामा की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई Z कैटेगरी सुरक्षा के तहत 30 सीआरपीएफ जवान उनके निवास पर तैनात हैं। इसके अतिरिक्त हिमाचल पुलिस के 120 जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल हैं। राज्य भर के प्रमुख चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
सीएम ने हमले को बताया कायराना, सुरक्षा सतर्कता बढ़ाने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए राज्य की सीमाओं और प्रमुख क्षेत्रों में सतर्कता बेहद जरूरी है। पुलिस मुख्यालय ने 112 नंबर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील भी की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group